NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

कानपुर में खाकी की ‘दबंगई’ का नया अध्याय: छात्र पर चौकी इंचार्ज का ‘सिखाने का तरीका’ वायरल

किदवई नगर चौकी में छात्र को पीटता चौकी इंचार्ज।

किदवई नगर चौकी में छात्र को पीटता चौकी इंचार्ज।

कानपुर से सामने आई एक वीडियो ने इंटरनेट की दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। मामला कुछ ऐसा है कि एक छात्र बस इतना बोल गया कि “ओवरस्पीड में पकड़े जाने पर पिटाई का नियम तो नहीं है।” और बस… वही चौकी इंचार्ज, जो वर्दी की रौब में हमेशा ‘सच का सिपाही’ बनने की कोशिश में रहते हैं, सीधे एक्टिव मोड में आ गए।

वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र को लातों और हाथापाई के जरिए ‘इंसाफ़ का पाठ’ पढ़ाया जा रहा है। खाकी की यह वर्सेसन की झलक इतनी जोरदार है कि सोशल मीडिया पर लोग इसे देखकर चौंक रहे हैं, कोई इसे ‘सावधानी की मिसाल’ कहे, तो कोई ‘पब्लिक शॉक’।

छात्र का ‘अपराध’? सिर्फ़ इतना कि उसने नियम की किताब खोलने की हिम्मत की।

चौकी इंचार्ज की प्रतिक्रिया? सीधे तौर पर ‘वर्दी में न्याय’ का लाइव परफॉर्मेंस।

सोशल मीडिया यूज़र्स इसे लेकर अलग-अलग राय दे रहे हैं – कोई कह रहा है “खाकी ने फिर साबित कर दिया कि वर्दी में रौब बढ़ाना कोई नियम है,” तो कोई इसे ‘वर्दी का नाटक’ बता रहा है। कानपुर पुलिस फिलहाल चुप है, और वीडियो वायरल। सवाल बस एक ही है – क्या वर्दी पहनने का मतलब अब कानून खुद बनाने का हो गया है?