हस्तिनापुर केनरा बैंक उद्घाटन

केनरा बैंक खुलने से हस्तिनापुर क्षेत्र के ग्राहकों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं: जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक

हस्तिनापुर। महाभारत कालीन ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर में शुक्रवार को शहीद उधम सिंह चौक के निकट मेन रोड पर केनरा बैंक की नई शाखा का शुभारंभ किया गया। शाखा का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक, केनरा बैंक आगरा अंचल प्रमुख रजनीकांत, सहायक महाप्रबंधक रमालू, शाखा प्रबंधक अक्षय चौधरी और जिला मंत्री एवं शिक्षाविद् सुनील पोसवाल ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथि दिनेश खटीक ने कहा कि हस्तिनापुर में केनरा बैंक खुलने से नगरवासियों और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को बैंकिंग व वित्तीय सुविधाएं नज़दीक मिलेंगी। इससे व्यापारियों, किसानों और आम नागरिकों को बड़ा लाभ होगा।
विशिष्ट अतिथि रजनीकांत ने कहा कि यह शाखा स्थानीय व्यापारियों और उपभोक्ताओं को डिजिटल और लोन सेवाओं के साथ आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने कहा कि केनरा बैंक देश के अग्रणी बैंकों में से एक है और यह शाखा क्षेत्र के विकास में नई ऊर्जा लाएगी। उन्होंने कहा कि अब स्थानीय युवाओं को स्टार्टअप और लघु उद्योगों के लिए लोन की आसान सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल, बैंक स्टाफ, कपिल विश्वकर्मा, विकास विश्वकर्मा, राजेंद्र गुर्जर, विकास वरुण, आशा वरुण, भूलेराम, सुरेंद्र सिंह गुर्जर, प्रदीप त्यागी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


भारत की सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट NewsHighway.in पर पाएँ — राजनीति, बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा, अपराध, टेक्नोलॉजी और खेल जगत से जुड़ी हर बड़ी ख़बर सबसे तेज़ और सटीक रूप में।