थाईलैंड की गर्ल्स के साथ स्पा सेंटर में देह व्यापार का पर्दाफाश

थाईलैंड की गर्ल्स के साथ स्पा सेंटर में देह व्यापार का पर्दाफाश:जोधपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 लड़कियां हिरासत में

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर में पुलिस ने सरदारपुरा थाना क्षेत्र के दो स्पा सेंटर्स — ‘हाइड अवे’ और ‘वन मोर स्पा’ — पर बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी में पुलिस ने 10 थाईलैंड की विदेशी लड़कियों समेत कुल 18 महिलाओं को हिरासत में लिया, जबकि दोनों सेंटर संचालक अनिल माहेश्वरी और रवि माली को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से इन स्पा सेंटर्स में देह व्यापार जैसी अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। गुप्त निगरानी के बाद पुलिस टीम ने रेड की योजना बनाई और शुक्रवार को अचानक छापा मारा।

छापेमारी के दौरान पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री, रिकॉर्ड्स और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। सभी जब्त कर लिए गए हैं। फिलहाल पुलिस हिरासत में ली गई महिलाओं से पूछताछ कर रही है और विदेशी नागरिकों के वीज़ा और पासपोर्ट की जांच भी शुरू कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि जोधपुर में पहले भी कुछ स्पा सेंटर्स से थाईलैंड की लड़कियों के शामिल होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कई बार गिरफ्तारियाँ भी हुईं, मगर कुछ समय बाद वही गिरोह नए नाम और पते से फिर से सक्रिय हो जाते हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शहर में विदेशी नागरिकों के नाम पर चल रहे ऐसे कई स्पा सेंटर्स की सूची तैयार की जा रही है, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।