हापुड़। जनपद हापुर स्थित जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् एवं आध्यात्मिक चिंतक सुनील पोसवाल, सरस कथा वाचक वृंदावन धाम के आचार्य सोमवीर शास्त्री, संस्थान के फाउंडर एवं चेयरमैन राकेश कुमार सिंघल, वाइस चेयरमैन डॉ. हिमांशु सिंघल, डायरेक्टर आयुष सिंघल, सेक्रेटरी रोहन सिंघल, ग्रुप के डायरेक्टर जनरल डॉ. सुभाष गौतम तथा प्रधानाचार्या निधि मलिक ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में महाभारतकालीन नगरी हस्तिनापुर की महिमा तब विशेष रूप से गुंजायमान हुई जब हस्तिनापुर के लाल, मोटिवेशनल स्पीकर, योग गुरु और शिक्षाविद् सुनील पोसवाल ने “शकुंतलम भारत” थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि अपने विचार रखे। उन्होंने छात्रों को हस्तिनापुर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वह पिछले 20 वर्ष से टीवी चैनलों और समाचार पत्रों के माध्यम से हस्तिनापुर की महिमा का प्रचार-प्रसार करते आ रहे हैं, जिसका प्रत्यक्ष प्रभाव है कि आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार हस्तिनापुर के विकास को गंभीरता से आगे बढ़ा रही है। मेरठ के मंडलायुक्त चंद्र गोस्वामी भी हस्तिनापुर के ऐतिहासिक संरक्षण और प्रचार-प्रसार को लेकर मेरठ विकास प्राधिकरण को दिशा-निर्देश दे चुके हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंदजी महाराज, जो भारत साधु समाज के राष्ट्रीय मंत्री तथा दर्शनशास्त्र में पीएचडी हैं, ने छात्रों और अभिभावकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति वेदों, पुराणों और शोध पर आधारित है। उन्होंने कहा कि युगों से भगवान के अवतारों, महापुरुषों, ऋषि-मुनियों और संतों ने मिलकर इस अनमोल संस्कृति को सुरक्षित और सशक्त बनाया। स्वामी जी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सनातन संस्कृति की शक्ति को पहचानते हुए इसे समृद्ध और विश्व-कल्याण हेतु सशक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं। श्रीराम मंदिर का निर्माण इसका सबसे महत्वपूर्ण प्रमाण है। उन्होंने कहा, “सनातन ही एकमात्र संस्कृति है जो विश्व के कल्याण और मानव उत्थान की भावना रखती है।”
इस अवसर पर वृंदावन धाम से पधारे सरस कथा वाचक आचार्य सोमवीर शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और उपदेशों पर आधारित प्रेरणादायक प्रवचन दिया। उनकी कथा शैली ने बच्चों और अभिभावकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अभिज्ञान शाकुंतलम नाटक का भव्य मंचन किया, जिसमें भारतीय संस्कृति, संस्कार और साहित्यिक मूल्यों को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पंजाब की सांस्कृतिक झलकियाँ नाट्य प्रस्तुति के रूप में दिखाई गईं, जिसे देखकर उपस्थित लोग भाव-विभोर हो उठे।
कार्यक्रम में विपिन गुप्ता, अमित नागर, एडवोकेट विजय कंबोज, इंस्पेक्टर कृष्णवीर पोसवाल, प्रदीप त्यागी सहित हजारों की संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राएँ और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ छात्रों में आत्मविश्वास, भारतीय मूल्य और सामाजिक जागरूकता को विकसित करती हैं।

