बहसूमा। बहसूमा क्षेत्र के गांव मौडकला में रविवार को सहकारी समिति मोड़ खुर्द के चेयरमैन अमरजीत सिंह देशवाल के यहां घर में खुशियों का माहौल रहा, जब उनकी नवजात सुपुत्री के नामकरण संस्कार कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्य जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक स्वयं पहुंचे।
मंत्री दिनेश खटीक ने नन्ही बच्ची को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया और परिवार को ढेरों शुभकामनाएं दीं। मंत्री ने कहा कि “ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवार पर हमेशा सुख, समृद्धि और खुशहाली बनी रहे।”
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी विशेष मौजूदगी रही। इस दौरान मंडल मवाना पूर्वी के मंडल अध्यक्ष राजीव चौधरी, महामंत्री लकी चौधरी, सुमित चाहल, राजन पायला, वाशु खगवाल, सुशील बीडीसी, सुभाष कैप्टन, पत्रकार अर्जुन देशवाल सहित कई लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने देशवाल परिवार को शुभाशीष देते हुए बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की।
