मेरठ। यूपी के मेरठ में आवास विकास परिषद और भ्रष्ट अफसरों की मिलीभगत से खड़ा हुआ जैना ज्वैलर्स का अवैध गोल्डन शोरूम अब हाईकोर्ट के रडार पर है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस अवैध निर्माण का उद्घाटन बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद हेमामालिनी से कराया गया था।
सूत्रों के अनुसार, यह आलीशान शोरूम उस मेरठ सेंट्रल मार्केट क्षेत्र में बना है, जहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पहले ही कई इमारतें ध्वस्त की जा चुकी हैं। सवाल उठ रहा है कि जब उसी इलाके की अन्य इमारतों पर बुलडोज़र चला, तो जैना ज्वैलर्स का शोरूम कैसे खड़ा रह गया?
जानकारी के मुताबिक, यह बिल्डिंग एक आवासीय प्लॉट पर नियमों को ताक पर रखकर कमर्शियल निर्माण के रूप में तैयार की गई। आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने न केवल इस निर्माण को कानूनी मान्यता देने की कोशिश की, बल्कि कथित तौर पर इसे कम्पाउंड भी कर दिया, जिससे कार्रवाई टलती रही।
अब हाईकोर्ट ने आवास आयुक्त को नोटिस जारी करते हुए एक महीने के भीतर रिपोर्ट तलब की है। अदालत ने यह स्पष्ट किया है कि अगर तय समय में कार्रवाई नहीं हुई तो संबंधित अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी।
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि यह मामला मेरठ में फैले आवास विकास विभाग के भ्रष्टाचार का जिंदा उदाहरण है। फिलहाल पूरे शहर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि —
👉 “क्या इस बार बुलडोज़र जैना ज्वैलर्स तक पहुंचेगा?”
