Imran Masood

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का हमला: “अरपोरा हादसा लापरवाही का नतीजा… बाबरी मस्जिद की नींव पर राजनीति नफरत फैलाने की कोशिश”

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने गोवा के अरपोरा में नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। मसूद ने कहा कि “20 लोगों की दम घुटने से मौत होना इस बात का संकेत है कि इंतज़ामात बिल्कुल सही नहीं थे।” उन्होंने घटना को बेहद दर्दनाक बताया और कहा कि ऐसी घटनाएँ सुरक्षा प्रबंधन और निरीक्षण प्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करती हैं।

इमरान मसूद ने कहा कि इस तरह के हादसे तभी होते हैं जब सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार और संबंधित एजेंसियाँ इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करें।


बाबरी मस्जिद की नींव रखने के दावे पर भी बोला कांग्रेस सांसद

निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर द्वारा पश्चिम बंगाल के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने के दावे पर भी इमरान मसूद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
“यह पूरे मुल्क में फिर से नफरत खड़ा करने की तैयारी है। जो व्यक्ति यह काम कर रहा है, उसने 2019 में BJP के टिकट पर चुनाव लड़ा था, वह भाजपा से जुड़ा व्यक्ति है।”

मसूद ने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ समाज में अनावश्यक तनाव और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण बढ़ाने का काम करती हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार से मांग की कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए।

कांग्रेस सांसद ने साफ कहा कि “मस्जिद बनाने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन मस्जिद के नाम पर राजनीति करना बिल्कुल गलत है।” उन्होंने इसे जनभावनाओं का दुरुपयोग बताते हुए कहा कि धार्मिक मुद्दों को राजनीति में इस्तेमाल करना देश की एकता और सद्भावना के खिलाफ है।