NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

कैराना से सपा सांसद इकरा हसन का CM पर बड़ा हमला, कहा डेटिंग-पेंटिंग की भाषा बोलने वाले होकर दिखाएं

सांसद इकरा हसन

सांसद इकरा हसन

कैराना: समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने CM योगी आदित्यनाथ के हालिया बयान पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि “सीएम ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया — डेटिंग-पेंटिंग — मैं कहती हूं, करके दिखाइए आप! ये देश अंतरिक्ष में नहीं है, दुनिया का हिस्सा है। यहां ऐसी भाषा और सोच नहीं चलेगी।”

इकरा हसन ने कहा कि केंद्र सरकार विदेशों में जाकर “दिखावा” करती हैं, लेकिन देश के भीतर नफरत फैलाने वाले बयान देते हैं। उन्होंने मिडिल ईस्ट देशों का ज़िक्र करते हुए कहा, “जो हाल पड़ोसी देशों का है, वही हाल यहां भी हो सकता है अगर नफरत की राजनीति नहीं रुकी।”

सपा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री को जनता माफ नहीं करेगी, क्योंकि जनता विकास चाहती है, न कि समाज को बांटने वाली राजनीति। उन्होंने प्रदेश सरकार से सवाल किया कि “क्या महिलाओं के मुद्दों और युवाओं के रोजगार पर बात करना गलत है?”

इकरा हसन का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक हलकों में इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।