बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की तबीयत नाजुक

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की तबीयत नाजुक: ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती, परिवार मौजूद

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर फैंस में चिंता बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है। इस समय उनका पूरा परिवार — हेमा मालिनी, सनी देओल, बॉबी देओल और ईशा देओल — अस्पताल में मौजूद हैं और लगातार उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं।

धर्मेंद्र, जिन्हें हिंदी सिनेमा का ‘ही-मैन’ कहा जाता है, ने अपने लंबे करियर में ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘यादों की बारात’, ‘चुपके चुपके’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उनके चाहने वाले देश-विदेश से उनकी जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।