हस्तिनापुर में सर्वदा जयते सेवा न्यास द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वैदिक कार्यक्रम का समापन हुआ। सुनील पोसवाल, आचार्य सत्यवीर महाराज और पद्मश्री डॉ. सुकामा सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। नारंगपुर गुरुकुल की छात्राओं ने मंचन से दी राष्ट्र रक्षा की प्रेरणा।
हस्तिनापुर। सर्वदा जयते सेवा न्यास के तत्वावधान में आचार्या बहन रश्मि के प्रेरणात्मक प्रयासों से निर्मित होने जा रहे बाल गुरुकुल एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय के तीन दिवसीय कार्यक्रम का रविवार को भव्य समापन हुआ।
समापन दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं प्रख्यात शिक्षाविद् सुनील पोसवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर कहा कि — “वैदिक संस्कृति पर आधारित अनुष्ठान और कार्यक्रम सनातन संस्कृति को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि ब्रह्मनिष्ठ आचार्य सत्यवीर महाराज के वैदिक मंत्रोच्चारण और प्रवचन हमें महाभारत काल की स्मृतियों में विचरण कराने का कार्य करते हैं। उनकी वाणी सदैव सनातन संस्कृति को मजबूत करने का संदेश देती है।
कार्यक्रम में वैदिक संस्कृति गुरुकुल चोटीपुरा की संस्थापिका पद्मश्री आचार्य डॉ. सुकामा की उपस्थिति ने बेटियों को सशक्त और समृद्ध बनने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर नारंगपुर गुरुकुल की छात्राओं ने लघु नाटिकाओं के माध्यम से धर्म, संस्कृति और मानवता पर आधारित मंचन कर समाज को राष्ट्र रक्षा का संदेश दिया।
समापन समारोह में कथावाचक सोमवीर शास्त्री, आचार्य गोरवानंद महाराज, आचार्य वरुण, गन्ना समिति चेयरमैन विनोद भाटी, उप चेयरमैन रिशिपाल प्रधान, संग्राम सिंह, केपी सिंह, कर्तार सिंह प्रबंधक, योगराज सिंह नंबरदार, रघुराज चेयरमैन, मलक सिंह प्रधान, मोनू पंवार, भूलेराम पाली, मेकचंद प्रधान, आर्यन पोसवाल पाली सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
