हस्तिनापुर पब्लिक स्कूल में सेवा पखवाड़े के तहत जनजागरूकता रैली एवं पौधारोपण
Hastinapur Public School
हस्तिनापुर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार पूरे उत्तर प्रदेश में चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सोमवार को हस्तिनापुर पब्लिक स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वन एवं पर्यावरण जनजागरूकता अभियान तथा स्वच्छता अभियान के तहत रैली निकालकर समाज को संदेश दिया। साथ ही नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर “वन संरक्षण”, “वृक्ष लगाओ-जीवन बचाओ” और “स्वच्छता ही जीवन है” जैसे नारों को जीवंत किया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्टजन रहे शामिल
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनिंदर पाल सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष जिला पंचायत मेरठ एवं जिला सहकारी बैंक मेरठ-बागपत, प्रभारी सिवाल खास विधानसभा क्षेत्र उपस्थित रहे। उनके साथ वन्य क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय, आईपीएस कृष राजपूत, भाजपा मेरठ जिला मंत्री सुनील पोसवाल, विद्यालय की प्रधानाचार्य ऋतुराजवंशी, अनुचित मोर्चा जिला अध्यक्ष विपिन सुधा वाल्मीकि, संघचालक मदनलाल छाबड़िया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भारत वीर गुर्जर, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष सतेंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सेवा और कर्तव्य का अवसर
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए प्रभारी मनिंदर पाल सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा हम सभी को अपने कर्तव्य को निभाने और समाज सेवा करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवा को ही साधना मानते हैं, और यही भाव हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
वन्य क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि “जीव, जंगल और जमीन का संरक्षण ही हमारा संकल्प है और इसके लिए वन विभाग हमेशा प्रतिबद्ध रहेगा।”

भाजपा मेरठ जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने कहा कि हस्तिनापुर महाभारत कालीन ऋषि-मुनियों की तपोस्थली रही है। यहां के जल, जंगल और जमीन के संरक्षण के साथ हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव से ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत का सपना साकार होगा।
छात्रों और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी
विद्यालय के बच्चों ने रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व का संदेश दिया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने बच्चों के उत्साह और प्रस्तुति की सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विपेन्द्र सुधा वाल्मीकि, जसवीर राणा, जितेंद्र कुमार, नीरज कुमार, सुदेश (वन विभाग टीम), विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक रहा बल्कि समाज को पर्यावरण और स्वच्छता के महत्व का स्पष्ट संदेश भी दे गया।
Web Title: Hastinapur Public School mein Seva Pakhwada ke tahat Jan Jagrukta Rally evam Paudharopan
News Highway पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़: देश-विदेश की ताज़ा खबरें, लाइव अपडेट और स्पेशल रिपोर्ट पढ़ें। उत्तर प्रदेश की हर बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें News Highway के साथ।
