हस्तिनापुर में सांसद चंदन चौहान की जनसुनवाई, पर्यटन और विकास को लेकर उठी बड़ी मांगें

हस्तिनापुर। महाभारत कालीन ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर में सोमवार को बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंदन चौहान ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

जनसुनवाई के दौरान हस्तिनापुर क्षेत्र के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं सांसद के समक्ष रखीं। इस मौके पर भाजपा मेरठ के जिला मंत्री और ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जिला प्रभारी शिक्षाविद सुनील पोसवाल ने हस्तिनापुर के समग्र विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मांग पत्र सांसद को सौंपा।

पोसवाल ने मांग की कि राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम झुंझुनी से वाया गणेशपुर–रहमापुर–हस्तिनापुर तक छह लेन का हाईवे बनाया जाए, जिससे धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस नगरी की कनेक्टिविटी मजबूत हो सके। उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक विशाल जनसभा हस्तिनापुर में आयोजित की जाए, ताकि इस क्षेत्र को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में नई पहचान मिल सके।

सांसद चंदन चौहान ने कहा कि हस्तिनापुर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व अतुलनीय है, और यहां के विकास के लिए वे मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार तक हर जरूरी मुद्दा पहुंचाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल, प्रधान संगठन अध्यक्ष रणवीर सिंह, प्रबंधक करतार सिंह, गजेंद्र नागर, अनुज भाटी प्रधान, ऋषिपाल मालिक, सोमनाथ पपनेजा, जेपी बैंसला, मोहित प्रधान, सत्यवीर सिंह, शिवकुमार सिंह, भूलेराम, सौदान सिंह, रविंद्र प्रधान सहित क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

यह जनसुनवाई हस्तिनापुर क्षेत्र में विकास, सड़क सुविधा और धार्मिक पर्यटन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकती है।