हस्तिनापुर कृषि विज्ञान केंद्र में दिखाई गई PM किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का सजीव प्रसारण, सैकड़ों किसान हुए शामिल

हस्तिनापुर कृषि विज्ञान केंद्र में PM किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का सजीव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नवीन चंद्र ने की और मुख्य अतिथि BJP जिला मंत्री सुनील पोसवाल रहे। किसानों को योजना की 21वीं किस्त में 18,000 करोड़ रुपये जारी किए गए। पूरी खबर पढ़ें News Highway पर।

हस्तिनापुर। कृषि विज्ञान केंद्र हस्तिनापुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का लाइव प्रसारण कृषि विभाग मेरठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिखाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. नवीन चंद्र ने की, जबकि संचालन डॉ. रविंद्र ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं शिक्षाविद् सुनील पोसवाल शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की जय और “जय जवान–जय किसान” के उद्घोष के साथ किया गया। मुख्य अतिथि सुनील पोसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उनके परिवारों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। जनवरी 2019 में शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों को सम्मानपूर्वक 21 किस्तें भेजी जा चुकी हैं, जिनमें प्रत्येक किस्त में ₹2000 की राशि सीधे किसानों के खातों में हस्तांतरित की जाती है।

उन्होंने बताया कि 21वीं किस्त के तहत देशभर के 9,000 किसानों को कुल 18,000 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की गई है। यह योजना किसानों की आर्थिक उन्नति, तकनीकी अपनाने, बच्चों की शिक्षा और खेती में सुधार के उद्देश्य को पूरा कर रही है। सुनील पोसवाल ने कहा कि मोदी सरकार किसानों की सुरक्षा, समृद्धि और आत्मनिर्भरता के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि भारतीय किसान केवल अन्नदाता ही नहीं बल्कि जीवनदाता भी हैं।

कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक शुभम आर्य, कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष राजीव चौधरी, अमर सिंह प्रजापति, ऋषिपाल मलिक, वीरेंद्र सिंह, ऋषिपाल सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। किसानों ने लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना और योजना के तहत मिल रही सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।