हस्तिनापुर–चांदपुर मार्ग पर बड़ा हादसा टला, पेठा लदा कैंटर पलटा, चालक-परिचालक सुरक्षित

हस्तिनापुर। रविवार सुबह हस्तिनापुर–चांदपुर मार्ग पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार पेठा से भरा एक कैंटर (संख्या UP34 T 7243) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा सुबह करीब आठ बजे उस वक्त हुआ जब कैंटर हस्तिनापुर की ओर आ रहा था। अचानक एक तीखे मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से वाहन पलट गया।

कैंटर में भरा पेठा सड़क किनारे बिखर गया। हादसे के समय सड़क पर घनी धुंध छाई हुई थी, जिससे दृश्यता बेहद कम थी। स्थानीय लोगों के अनुसार यह मार्ग संकरा और मोड़दार है, जिस कारण चालक को वाहन पर नियंत्रण रखने में कठिनाई हुई।

घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चालक व परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात रही कि दोनों को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत सड़क पर जाम लगने से रोकने के लिए यातायात को संभाला और प्रशासन को सूचना दी। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मार्ग पर चेतावनी संकेत बोर्ड लगाए जाएं और सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।