ज्योतिष व पंचांग शोध के लिए पंडित नरेशदत्त शर्मा को मिला मानद डॉक्टरेट

हस्तिनापुर में गर्व का पल: ज्योतिष व पंचांग शोध के लिए पंडित नरेशदत्त शर्मा को मिला मानद डॉक्टरेट, पटका पहनाकर किया सम्मानित

हस्तिनापुर। हस्तिनापुर क्षेत्र के लिए गर्व का अवसर रहा, जब ग्राम गणेशपुर निवासी पंडित नरेशदत्त शर्मा को ज्योतिष, पंचांग लेखन और उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए सुकरात सामाजिक अनुसंधान विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।
उन्हें यह सम्मान 21 दिसंबर को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया। इस उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री व शिक्षाविद् सुनील पोसवाल एवं उनके साथियों ने पटका पहनाकर स्थानीय स्तर पर उनका सम्मान किया।

जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने कहा कि यह सम्मान केवल पंडित नरेशदत्त शर्मा का नहीं, बल्कि पूरे हस्तिनापुर क्षेत्र के लिए गौरव व सम्मान का विषय है। वर्षों से पंडित नरेशदत्त शर्मा ज्योतिष और अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा तैयार किया गया ‘भारद्वाज पंचांग’ पूरे भारत में प्रसिद्ध व विश्वसनीय माना जाता है।

इस अवसर पर प्रदीप त्यागी, विजेंद्र सिंह, सैंपल सिंह, मास्टर सत्यपाल सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे और उन्होंने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की। क्षेत्र में सम्मान मिलने से जश्न जैसा माहौल देखने को मिला।