परविंदर उर्फ जैन साहब

हस्तिनापुर मेले में 45 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार में मचा कोहराम

हस्तिनापुर (मेरठ)। गुरुवार सुबह हस्तिनापुर अष्टापद के सामने उस समय हड़कंप मच गया जब मेले में आए एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतक की पहचान अनिल कुमार (45 वर्ष) पुत्र छिदद्दा निवासी गांव चेतावाला के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक अनिल कुमार बुधवार को अपने परिवार के साथ हस्तिनापुर मेले में आया था। परिजनों ने बताया कि मेले के दौरान वह शराब पीने के लिए परिवार से अलग हो गया था। नशा अधिक हो जाने के कारण वह गिर पड़ा और वहीं अचेत अवस्था में पूरी रात पड़ा रहा।

गुरुवार सुबह जब आसपास के लोगों ने अनिल को बेसुध देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही हस्तिनापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों का कहना है कि उन्होंने रातभर अनिल की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सुबह शव मिलने की सूचना से घर में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

मृतक के परिवार में दो बेटे और तीन बेटियाँ हैं — बड़ा बेटा सुमित (22 वर्ष), बेटियाँ शीतल (18 वर्ष), रिया (16 वर्ष), कंचन (14 वर्ष) और छोटा बेटा भोला (12 वर्ष)। परिजनों ने बताया कि अनिल ही घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था, जिसके निधन से परिवार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई, जिससे मेले में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।