हस्तिनापुर में अभिनेता पंकज धीर को दी गई श्रद्धांजलि, श्री कर्ण मंदिर में उमड़ा भावनाओं का सैलाब
हस्तिनापुर स्थित श्री कर्ण मंदिर में अभिनेता पंकज धीर के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा
हस्तिनापुर। महाभारत कालीन ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर के श्री कर्ण मंदिर में आज एक भावुक दृश्य देखने को मिला। महाभारत धारावाहिक में महान दानवीर, परम योद्धा कर्ण की भूमिका निभाने वाले सुप्रसिद्ध फिल्म एवं टीवी अभिनेता पंकज धीर के निधन पर नगरवासियों की आंखें नम हो गईं। श्री कर्ण मंदिर के महंत स्वामी शंकर देव ने मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर नगर के गणमान्य व्यक्तियों, समाजसेवियों और श्रद्धालुओं के साथ दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा मेरठ के जिला मंत्री एवं मन की बात के जिला प्रभारी शिक्षाविद् सुनील पोसवाल ने कहा कि पंकज धीर ने अपने अभिनय से कर्ण के चरित्र को अमर कर दिया। “उन्होंने न केवल महाभारत के कर्ण को जीवंत किया बल्कि उस महान योद्धा के वचन, पराक्रम और दानवीरता को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। उनका योगदान भारतीय टेलीविज़न इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा।”
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने कहा कि पंकज धीर ने जिस निष्ठा, मर्यादा और वीरता से कर्ण का अभिनय किया, उसने देशवासियों के हृदय में कर्ण के प्रति नई श्रद्धा और आदर उत्पन्न किया। उनका अभिनय केवल मनोरंजन नहीं था, बल्कि धर्म, सत्य और त्याग की प्रेरणा देने वाला संदेश भी था।
इस अवसर पर डॉ. विनोद पंवार, जे.पी. बैंसला, बृजेश कुमार, सुमित चौधरी गोलियान, राजकुमार, मोहित चौधरी, अजय चौधरी, सतीश चंद्र और भुवनेश कुमार सहित अनेक श्रद्धालुओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
हस्तिनापुर के श्री कर्ण मंदिर की पावन धरा पर आज श्रद्धा और भावनाओं का संगम देखने को मिला, जहाँ कर्ण के जीवन दर्शन को अमर करने वाले कलाकार पंकज धीर के लिए हर हृदय से यही स्वर उठा “दानवीर कर्ण अमर रहें, उनका आदर्श सदा जीवित रहे।”
