हस्तिनापुर कृषि विज्ञान केंद्र में हुआ प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का लाइव प्रसारण, किसानों ने सुनी मोदी सरकार की योजनाएँ
हस्तिनापुर कृषि विज्ञान केंद्र
हस्तिनापुर कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और कृषि अवसंरचना कोष का लाइव प्रसारण हुआ। जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने किसानों को मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
हस्तिनापुर। कृषि विज्ञान केंद्र हस्तिनापुर में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना, कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं “मन की बात” कार्यक्रम के जिला प्रभारी शिक्षाविद् सुनील पोसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विभाग के उपनिदेशक निलेश चौरसिया ने की, जबकि संचालन कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी राकेश तिवारी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की जय और जय किसान के उद्घोष के साथ हुआ।
मवाना और हस्तिनापुर विकासखंड क्षेत्र के पंजीकृत किसान बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का सीधा प्रसारण देखा। मुख्य अतिथि सुनील पोसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद देश के कृषि बजट को छह गुना बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 3.75 हजार करोड़ रुपए सीधे किसानों के खातों में हस्तांतरित किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को केसीसी के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने, सब्सिडी देने और एमएसपी पर उचित मूल्य प्रदान करने जैसे कई कदम उठाए हैं। साथ ही दलहन मिशन की शुरुआत कर किसानों को आत्मनिर्भर और स्वदेशी मिशन से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। पोसवाल ने कहा कि स्वदेशी को अपनाने से देश में रोजगार बढ़ेगा और हर भारतीय का आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।
कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के उपनिदेशक निलेश चौरसिया और सहायक निदेशक ओमपाल सिंह ने ऑनलाइन पंजीकृत 10 किसानों को सरसों की मिनीकिट वितरित की। कृषि वैज्ञानिक नवीन चंद्रा ने पौधों के उत्पादन और संरक्षण पर जानकारी दी। पशु वैज्ञानिक डॉक्टर सोनिका ने पशुओं के रोग और उनके उपचार के बारे में बताया, वहीं डॉक्टर वीना ने संतुलित खानपान और पोषण पर विशेष जानकारी दी।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कृषि सुरेंद्र सिंह अधाना, डॉ. भूपेंद्र कुमार, आनंद बैंसला सहित कई किसान जैसे अशोक भाटी, अमर सिंह प्रजापति, अमन पाल सिंह, सतपाल गुर्जर, टीकम सिंह, योगेंद्र, दौलत राम, सुबे सिंह, रामचरण, उदयवीर, नेपाल, अनिल कुमार, ईश्वर सिंह, विक्रम और यूनुस कपिल आदि उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से किसानों को नई तकनीक और सरकारी योजनाओं की बेहतर जानकारी मिलती है।
