हस्तिनापुर। पौराणिक नगरी हस्तिनापुर में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। माँ गंगा के पवित्र तट पर सुबह से ही श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर अपने और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की।
मेले में श्रद्धालुओं के लिए झूले, मिठाई की दुकानें, खिलौनों के स्टॉल और धार्मिक सामग्री की दुकानों पर जबरदस्त रौनक देखने को मिली। दूरदराज़ से आए श्रद्धालु मेले में खरीदारी करते और झूले का आनंद लेते नजर आए।
मेला क्षेत्र में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। पुलिस व स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित यह मेला हस्तिनापुर की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है, जहाँ हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचकर माँ गंगा की आराधना करते हैं और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं।
