NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

🌿 हस्तिनापुर : कन्या इंटर कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण व विकसित भारत अभियान के तहत हुआ विशेष आयोजन

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, हस्तिनापुर में आयोजित पर्यावरण संरक्षण एवं विकसित भारत अभियान के कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण करते शिक्षाविद् सुनील पोसवाल व विद्यालय परिवार।

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, हस्तिनापुर में आयोजित पर्यावरण संरक्षण एवं विकसित भारत अभियान के कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण करते शिक्षाविद् सुनील पोसवाल व विद्यालय परिवार।

प्रधानाचार्य नीतू सिंह की अध्यक्षता, शिक्षाविद् सुनील पोसवाल ने बेटियों को शिक्षित कर आत्मनिर्भर भारत निर्माण का दिया संदेश

हस्तिनापुर (मेरठ)। महाभारत कालीन ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण एवं विकसित भारत अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में पर्यावरण जागरूकता बढ़ाना और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में योगदान देना रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य नीतू सिंह ने की, जबकि संचालन सारिका शर्मा एवं श्रुति ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जिला प्रभारी शिक्षाविद् सुनील पोसवाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद् सुनील पोसवाल ने कहा कि “देश को विकसित बनाने के लिए बेटियों का शत-प्रतिशत शिक्षित होना और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्वदेशी उत्पादों को अपनाना अत्यंत आवश्यक है। इसी से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पाद अपनाने से भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ मजबूत होगी। उन्होंने सभी छात्राओं से अपने गांव, बस्ती, मोहल्लों और घरों में अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा भारत को विकसित बनाने के उद्देश्य से पंच निष्ठा को अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं सैकड़ों की संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति उत्साह और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने का जोश देखने को मिला।