NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

हस्तिनापुर: अवैध खनन का धंधा चरम पर, पुलिस और प्रशासन पर उठे सवाल: आखिर किसकी शह पर दौड़ रहे हैं डंपर?

अवैध खनन का धंधा खुलेआम

अवैध खनन का धंधा खुलेआम

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन का काला कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। सरकार द्वारा खनन पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद शाम ढलते ही मिट्टी से भरे डंपर सड़कों पर दौड़ने लगते हैं। यह सब कुछ पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है, जिससे उनकी भूमिका पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि खनन माफिया बेखौफ हैं, उन्हें न तो प्रशासन का डर है और न ही थाना पुलिस का। लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि जब पुलिस को छोटी-छोटी घटनाओं की जानकारी तुरंत मिल जाती है, तो फिर दर्जनों डंपर रोज़ सड़कों पर चलते हुए क्यों नहीं दिखाई देते?

ऐसा ही एक मामला हस्तिनापुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास देखने को मिला, जहां शाम होते ही मिट्टी का अवैध खनन शुरू हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार थाना पुलिस और 112 नंबर की गाड़ियां उसी रास्ते से गुजरती हैं, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय आंखें मूंदकर निकल जाती हैं।

लोगों में यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि कहीं यह पूरा खेल मिलीभगत का परिणाम तो नहीं? आखिर किसकी शह पर यह अवैध कारोबार इतने बड़े स्तर पर चल रहा है, जबकि सरकार खुद खनन पर रोक लगा चुकी है।