हस्तिनापुर | नगर पंचायत हस्तिनापुर में सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती सुधा खटीक ने की। उन्होंने शुभारंभ से पहले उपस्थित महिलाओं को कलश यात्रा का टोकन वितरित कर यात्रा का शुभारंभ कराया।
इस अवसर पर नगर की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कलश सिर पर रखकर भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा स्थल तक पहुंची, जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्ति और श्रद्धा से सराबोर हो गया।
अध्यक्षा का हुआ स्वागत, कथा स्थल पर दिखी भक्ति की छटा
कलश यात्रा के दौरान उपस्थित अतिथियों और श्रद्धालुओं ने अध्यक्षा सुधा खटीक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कथा स्थल को फूलों और रंग-बिरंगी सजावट से आकर्षक रूप दिया गया था। कथा प्रारंभ से पूर्व विधिवत पूजन-अर्चन के बाद श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया और भक्तिमय वातावरण में डूब गए।
धार्मिक आयोजनों से समाज में आता है सद्भाव — सुधा खटीक
अपने उद्बोधन में अध्यक्षा श्रीमती सुधा खटीक ने कहा कि —
“भागवत कथा जैसे धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिकता, संस्कार और एकता का संदेश देते हैं। ऐसे आयोजन नगर के सांस्कृतिक जीवन को नई दिशा प्रदान करते हैं।”
उन्होंने नगरवासियों को कथा आयोजन की हार्दिक बधाई दी और कहा कि नगर पंचायत सदैव ऐसे सकारात्मक एवं धार्मिक आयोजनों को प्रोत्साहन देती रहेगी।
कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, महिला समूह और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कथा आयोजन के दौरान पूरा क्षेत्र भक्ति गीतों और श्रीकृष्ण महिमा से गूंज उठा।
