हस्तिनापुर : सेवा पखवाड़ा के तहत वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान आयोजित
मोदी जन्मदिन पर हस्तिनापुर में पौधारोपण और स्वच्छता अभियान
हस्तिनापुर। आज दिनांक 19 सितम्बर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार देशभर में चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर वन विभाग, सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ द्वारा जैन इंटरनेशनल स्कूल हस्तिनापुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभागीय वन अधिकारी सुश्री कीर्ति, उप प्रभागीय वन अधिकारी सुश्री अंशु चावला, वन क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय, भाजपा जिला मंत्री एवं “मन की बात” के जिला प्रभारी सुनील पोसवाल, विद्यालय की प्रधानाचार्य आरती त्रिपाठी, ब्लॉक विकास अधिकारी अमरीश कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, नगर पंचायत टीम व विद्यालय परिवार की उपस्थिति में हुआ।
मुख्य वक्ता भाजपा के जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मोदी जी ने अपना जीवन राष्ट्र व मां भारती को समर्पित किया है। उनके नेतृत्व में देश रक्षा, सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, मजदूर और युवाओं के जीवन को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। उनका लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, जिसमें सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
कार्यक्रम का आरंभ वृक्षारोपण से हुआ, जिसमें कचनार, गुलमोहर, जैकेरेंडा और गुलाबी तुन के पौधों का रोपण अतिथियों द्वारा किया गया। इसके साथ ही विद्यालय के लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने विद्यालय से हस्तिनापुर ब्लॉक तक जन-जागरूकता रैली निकाली। रैली में बच्चों ने “सिंगल-यूज प्लास्टिक हटाओ”, “कचरा इधर-उधर न डालो” और “वृक्ष लगाओ, वृक्ष बचाओ” जैसे नारे लगाकर स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
रैली उपरांत प्रतिभागियों ने नगर की सड़कों के किनारे स्थित कचरे के ढेर और कूड़ेदानों को साफ कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों को भी प्लास्टिक मुक्त वातावरण व स्वच्छता अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान पर्यावरण संरक्षण, जन-जागरूकता और समाज की सहभागिता की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ।

web title: Hasthinapur me Seva Pakhwada: Vriksharopan aur Swachhta Abhiyaan
