हरवीर पाल

हरवीर पाल बने BJP के नए जिलाध्यक्ष: देर रात जारी हुई 14 जिलाध्यक्षों की लिस्ट, पश्चिम में पार्टी ने खेला PDA दांव

मेरठ। भाजपा ने लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार मेरठ जिले के नए जिलाध्यक्ष का नाम घोषित कर दिया है। बुधवार देर रात जारी हुई 14 जिलाध्यक्षों की सूची में अति पिछड़ा वर्ग के वरिष्ठ नेता हरवीर पाल को मेरठ का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया। इस घोषणा की पुष्टि भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने की। वहीं हापुड़ में कविता माधरे को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

अति पिछड़ा कार्ड खेलकर BJP ने साधा सामाजिक समीकरण

मेरठ में हरवीर पाल की छवि अति पिछड़ा वर्ग के प्रभावशाली और जमीनी नेताओं में होती है। वे उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रह चुके हैं और वर्तमान में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष भी हैं। भावनपुर निवासी हरवीर पाल तीन बार जिला इकाई में महामंत्री रह चुके हैं और लंबे समय से जिलाध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे थे।

BJP का यह निर्णय पश्चिम यूपी में PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) सामाजिक समीकरण को मजबूती देने की रणनीति माना जा रहा है। इससे उन बड़े दिग्गजों को झटका लगा है जो अपने समर्थकों को जिलाध्यक्ष बनवाने के लिए लॉबिंग में सक्रिय थे। इसी खींचतान के चलते इतने दिनों तक जिलाध्यक्ष की घोषणा अटकी रही।

जिलाध्यक्ष पद के लिए आए थे 57 आवेदन

10 जनवरी 2025 को मेरठ में जिलाध्यक्ष चयन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई थी। कुल 57 नेताओं ने आवेदन किया था, जिनमें निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, समीर चौहान, नरेश त्यागी एडवोकेट, अजीत सिंह, इंद्रपाल बजरंगी और हरवीर पाल के नाम प्रमुख रहे।
प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की सक्रियता व लॉबिंग की वजह से चयन प्रक्रिया लंबी खिंची और अंततः देर रात फैसला लिया गया।