मवाना में गन्ना ट्रक की चपेट में आए दो युवक:शादी की तैयारी में निकले मोहित और शुभम की मौत

हर घर जल योजना फेल? हस्तिनापुर में पाइपलाइन टेस्टिंग में लीकेज, एक साल बाद भी नहीं हुई चालू

हस्तिनापुर (मेरठ)। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘हर घर जल योजना’ हस्तिनापुर में एक साल बीत जाने के बावजूद पूरी तरह से ज़मीन पर उतरती नहीं दिख रही है। योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन की टेस्टिंग अब तक संतोषजनक ढंग से पूरी नहीं हो पाई है। टेस्टिंग के दौरान टंकी से पानी छोड़े जाने पर कई स्थानों पर पाइपलाइन लीकेज, पाइप फटने और सड़क धंसने की गंभीर समस्याएं सामने आ रही हैं।

टेस्टिंग के समय पानी पाइपलाइन से निकलकर सड़कों पर बह जाता है, जिससे कई इलाके जलमग्न हो जाते हैं। इससे न सिर्फ आम लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि योजना की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं।

जुलाई 2025 तक हैंडओवर होना था प्रोजेक्ट

अधिकारियों के अनुसार, इस पाइपलाइन को जुलाई 2025 तक नगर पंचायत को सौंपा जाना था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी यह पूरी तरह चालू नहीं हो सकी है। लगातार लीकेज, पाइप फटने और सड़कों के धंसने की शिकायतें बनी हुई हैं।

मरम्मत के बाद भी धंस रहीं सड़कें

पाइपलाइन बिछाने के बाद जल निगम द्वारा की गई सड़क मरम्मत भी कई जगह टिकाऊ साबित नहीं हुई।

  • डी-ब्लॉक कॉलोनी में अब तक कई घरों में कनेक्शन नहीं दिए जा सके हैं।
  • सड़कों पर प्लास्टिक पाइप खुले में पड़े हुए हैं।
  • सी-ब्लॉक में दो बार मरम्मत के बावजूद सड़कें फिर से धंसने की शिकायत सामने आई है।

स्थानीय लोगों में बढ़ी चिंता

स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब टेस्टिंग चरण में ही इतनी बड़ी खामियां सामने आ रही हैं, तो भविष्य में योजना के संचालन और रखरखाव की क्या गारंटी होगी। लोगों को आशंका है कि योजना शुरू होने के बाद समस्याएं और बढ़ सकती हैं।

जल निगम का बयान

इस मामले में जल निगम के अधिकारी मनीष यादव ने बताया कि उम्मीद है कि फरवरी तक पाइपलाइन नगर पंचायत को सौंप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले सभी बचे हुए कार्य और टेस्टिंग पूरी कर ली जाएगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लाइन हैंडओवर होने के बाद यदि पाइपलाइन फटती है, तो उसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *