हापुड़ में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं 2 फरवरी से शुरू होंगी। CCTV निगरानी में परीक्षा आयोजित होगी। DIOS ने सभी स्कूलों को तैयारी के निर्देश जारी किए।
हापुड़। जिले में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है। इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 फरवरी से 9 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। इसके बाद 18 फरवरी से बोर्ड की मुख्य लिखित परीक्षाएं शुरू होंगी।
डायट व शिक्षा विभाग के अनुसार इस बार प्रैक्टिकल परीक्षाओं को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरों की निगरानी में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इसके साथ ही सभी परीक्षाओं की रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखी जाएगी।
बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों के लिए प्री-बोर्ड और प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी, ताकि विद्यार्थी बेहतर तैयारी के साथ मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकें।
डीआईओएस ने दिए निर्देश
हापुड़ के जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी करते हुए प्रयोगात्मक परीक्षाओं की संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर परीक्षाएं सुचारू और नकल रहित कराना विद्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी होगी।
- उन्नाव के अनुराग द्विवेदी की 100 करोड़ कमाई पर सवाल, लक्जरी कारों और विदेशी निवेश से बढ़ा संदेह – जांच तेज

- अखिलेश यादव का नया कोट: मेरठ के सम्राट मलिक पहुंचे सैफई, दर्जी ने लिया सपा अध्यक्ष का नाप, वीडियो हुआ वायरल

- हापुड़: 2 फरवरी से शुरू होंगी UP Board की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं, CCTV निगरानी में होगी पूरी प्रक्रिया

