हापुड़: गंगा स्नान के दौरान डूबा पीएसी का रसोइया, इलाज के दौरान मौत

हापुड़। कार्तिक मेले में गंगा स्नान करने पहुंचे पीएसी जवानों के साथ आए रसोइए की स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। घटना गढ़ कोतवाली क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा मेले में ड्यूटी पर तैनात पीएसी दल के साथ आए रसोइए ने मंगलवार सुबह गंगा में स्नान किया। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। मौजूद जवानों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मेले में हुई इस घटना के बाद साथी जवानों में शोक की लहर है। प्रशासन ने मेले के दौरान सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।