हापुड़ में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई: नकली उर्वरक के 3 गोदामों पर छापा, भारी मात्रा में नकली पोटाश बरामद
हापुड़ में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन गोदामों से नकली पोटाश बरामद
हापुड़। जिले में किसानों को बेचे जा रहे नकली डीएपी, पोटाश और माइक्रो न्यूट्रिएंट की सूचना पर कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित तीन गोदामों पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में नकली उर्वरक पैकिंग सामग्री और तैयार उत्पाद बरामद हुए।
सूत्रों के मुताबिक, गोदामों में “भारत उर्वरक” नामक ब्रांड के नकली पोटाश की पैकिंग की जा रही थी।
कृषि विभाग की टीम को मौके से डीएपी और माइक्रो न्यूट्रिएंट के नकली पैकेट, खाली बोरियां और सीलिंग मशीनें भी मिली हैं। जांच के दौरान सामने आया कि ये नकली उर्वरक यूपी के कई अन्य जिलों में सप्लाई किए जा रहे थे।
अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से इन गोदामों में नकली खाद का निर्माण और पैकिंग का काम चल रहा था, जिसकी सूचना विभाग को किसानों के माध्यम से मिली थी। शिकायत मिलते ही संयुक्त कृषि निदेशक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
कृषि विभाग की अचानक की गई छापेमारी से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
तीनों गोदामों को सील कर दिया गया है और वहां मौजूद माल की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में यह भी पता चला है कि नकली उर्वरक की आपूर्ति पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में की जा रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।
