मवाना कोचिंग संचालकों ने उठाई आवाज: “जीएसटी उपहार उत्सव” का गरीबों को नहीं मिला लाभ, बढ़े सामान के दाम – GST Gift Festival
मवाना क्षेत्र के कोचिंग संचालक
मवाना। मवाना क्षेत्र के कोचिंग संचालक मनोज कुमार, मुकेश कुमार और गोविंदा प्रधान ने नोएडा में डॉ. राजकुमार भाटी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे “जीएसटी उपहार उत्सव” (GST Gift Festival) पर चर्चा की और बताया कि यह उत्सव आम जनता के लिए किसी राहत से कम नहीं बल्कि परेशानी का सबब बन गया है।
संचालकों ने कहा कि सरकार के दावों के विपरीत, बाजार में किसी भी वस्तु के दाम में कमी नहीं आई है। अमूल जैसी कंपनियों ने दूध के दाम घटाने के बजाय बनाए रखे हैं, वहीं 22 सितंबर से चीनी के दामों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उपभोक्ताओं ने कस्टमर केयर नंबरों पर इसकी शिकायतें भी दर्ज कराई हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सामान सस्ता होने में अभी 2 से 3 महीने का समय लग सकता है, क्योंकि पुराने स्टॉक खत्म होने के बाद ही नई कीमतों का असर बाजार में दिखाई देगा।
इस पर सपा के प्रवक्ता डॉ. राजकुमार भाटी ने कहा कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाएगा और आने वाले दिनों में विभिन्न न्यूज़ चैनलों पर बहस के माध्यम से इसे जनता के सामने लाया जाएगा, ताकि आम उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
डॉ. भाटी ने यह भी कहा कि सरकार को इस विषय पर पारदर्शिता लानी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि “जीएसटी उपहार उत्सव” का वास्तविक लाभ गरीब और मध्यम वर्ग तक पहुँचे।
