Gramin Patrakar Association Meerut News

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मेरठ का भव्य शपथ ग्रहण समारोह: ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर बोले “पत्रकार लोकतंत्र की रीढ़” | Gramin Patrakar Association Meerut News

Meerut। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मेरठ इकाई द्वारा गुरुवार को माल रोड स्थित आईआईएमटी कॉलेज में शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिलेभर से आए सैकड़ों पत्रकारों ने कार्यक्रम में भाग लिया और नव निर्वाचित पदाधिकारियों के उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर तथा मेरठ कैंट विधानसभा के विधायक अमित अग्रवाल मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश चौहान, प्रदेश महामंत्री संगठन डॉ. नरेश सिंह, बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा और पुनीत शर्मा शामिल हुए।

समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री दीपक वर्मा ने किया। अतिथियों ने मंच पर मौजूद 21 पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंचासीन अतिथियों ने सभी नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

मुख्य अतिथि डॉ. सोमेंद्र तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की मजबूत रीढ़ हैं। सरकार पत्रकारों के कल्याण और सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और सकारात्मक पत्रकारिता समाज को दिशा दिखाती है।

विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि डिजिटल युग के साथ पत्रकारिता का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर युवा पत्रकार आज मुख्यधारा की पत्रकारिता में अपनी पहचान बना रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए सकारात्मक संकेत है।

प्रदेश महामंत्री संगठन डॉ. नरेश सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश उपाध्याय ने संगठन को सक्रिय, संवेदनशील और मजबूत बनाने पर बल दिया। मुख्य विधिक सलाहकार नरेश त्यागी और वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश ने पत्रकारिता की मर्यादा और जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर समाजसेवी पिंकी चिनयोटी, राकेश विज, निर्देश वशिष्ठ और अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। सभी ने पत्रकारों की भूमिका को समाज का आईना बताते हुए उनकी मेहनत और संघर्ष की सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में जिले के सैकड़ों पत्रकारों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित पत्रकारों में दीपक वर्मा, राजन सोनकर, सुधीर चौहान, सागर राज, राजू शर्मा, शाहिद खान, नकुल चतुर्वेदी, संगीता श्रीवास्तव, अनिल यादव, अभिलाष भारती, हरीश कुमार, मनोज खगवाल, परविंदर जैन, अर्जुन देशवाल सहित अनेक पत्रकार शामिल रहे।

समारोह के दौरान मौजूद सभी अतिथियों और पत्रकारों ने संगठन की एकजुटता और मजबूती पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा बेहतर पत्रकारिता के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।