मेरठ। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकारों के हितों को लेकर बुधवार को एक बड़ा कदम उठाया। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त मेरठ से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, मान्यता नीति में सुधार, और मान्यता प्राप्त समिति व विज्ञापन समिति में एसोसिएशन के सदस्य को शामिल करने की मांग रखी गई। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि फील्ड में कार्यरत पत्रकारों को शासन-प्रशासन से पूर्ण सहयोग मिलना चाहिए, ताकि वे निर्भीक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।
मंडलायुक्त ने ज्ञापन प्राप्त कर सभी बिंदुओं पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान छह जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने पत्रकार एकता का मजबूत संदेश दिया।
पत्रकारों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगे जल्द नहीं मानी गईं, तो संगठन आंदोलन का मार्ग अपनाने से पीछे नहीं हटेगा। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने पत्रकारों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
ज्ञापन सौंपने वालों में ठाकुर विजय राघव, सुरेंद्र भाटी, हरकेश सिंह सोलंकी, नितिन सोनी, अनिल कौशिक, सचिन त्यागी, सुमन यादव, राहुल चतुर्वेदी, भूपेंद्र, लोकेश बंसल, दीपक कश्यप, साहिल अंसारी, अनुज सिंधु, दीपक वर्मा, राजन सोनकर, मनीष सिंह, मनीष शर्मा, नीरज कुमार, राजू शर्मा, परविन्द्र जैन, अभिलाष भारती, हरिश कुमार सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

“पत्रकारों की आवाज़ और सच्ची खबरों की पहचान — हमारे साथ जुड़ें News Highway पर। फ़ॉलो करें हमें YouTube और Twitter पर, ताकि सच्चाई आपसे कभी दूर न रहे!”
