Google Search Trends 2025 | Kumbh Nagri

गूगल सर्च रिपोर्ट 2025: भारतीयों ने गोवा या कश्मीर नहीं, बल्कि ‘कुंभ नगरी’ को सबसे ज्यादा खोजा – Google Search Trends 2025

Google Search Trends 2025 | गूगल ने अपनी सालाना सर्च रिपोर्ट 2025 जारी कर दी है और इस बार भारतीय यूजर्स की दिलचस्प पसंद सामने आई है। आमतौर पर भारतीयों की ऑनलाइन सर्च में गोवा के खूबसूरत समुद्र तट और कश्मीर की बर्फ से ढकी वादियां टॉप पर रहती थीं, लेकिन इस बार रुझान पूरी तरह बदल गया।
2025 में भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया गया स्थान बना — कुंभ नगरी.

गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर पूरे देश में उत्सुकता चरम पर रही। करोड़ों श्रद्धालु, पर्यटक और विदेशी मेहमान कुंभ से जुड़ी जानकारी, तिथियां, स्नान पर्व, मार्ग, और व्यवस्थाओं को लेकर लगातार गूगल पर खोज करते रहे। इसी वजह से कुंभ नगरी ने सभी लोकप्रिय पर्यटन स्थलों को पीछे छोड़ दिया।

कुंभ क्यों बना सबसे बड़ा सर्च आकर्षण?

विशेषज्ञों के मुताबिक, कुंभ सिर्फ एक धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है। 2025 के महाकुंभ को लेकर प्रशासनिक तैयारियों, स्मार्ट सिटी मॉडल, सुरक्षा इंतजामों, टेंट सिटी, धर्माचार्यों के प्रवचनों और देश-विदेश के पर्यटकों की भागीदारी ने लोगों की उत्सुकता को और बढ़ाया।

इसके अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुंभ से जुड़ी लगातार अपडेट, लाइव लोकेशन, टैक्सी व ट्रेन जानकारी और स्नान पर्वों का महत्व भी लोगों को सर्च करने के लिए प्रेरित करता रहा।

गोवा और कश्मीर पीछे क्यों रहे?

रिपोर्ट में बताया गया कि 2025 में जहां धार्मिक पर्यटन में भारी उछाल देखा गया, वहीं पारंपरिक हॉलिडे डेस्टिनेशन की सर्चिंग में हल्की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि गोवा और कश्मीर अब भी टॉप 10 में बने हुए हैं, लेकिन इस बार आस्था ने पर्यटन को पछाड़ दिया।

देशभर में चर्चा का विषय बना Google Trends 2025

सोशल मीडिया पर भी गूगल ट्रेंड रिपोर्ट तेजी से वायरल हो रही है, जहां लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि भारतीयों ने पहली बार परंपरागत पर्यटन स्थलों की बजाय कुंभ नगरी को सबसे ऊपर खोजा है।

web title: Google Search Report 2025: Indians searched for ‘Kumbh Nagari’ the most, not Goa or Kashmir.