गोवा के अर्पोरा स्थित एक नाइट क्लब में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग में 25 लोगों की मौत हो गई। 3 पर्यटक और 22 कर्मचारी हादसे का शिकार बने। PM मोदी और CM प्रमोद सावंत ने जताया शोक व राहत राशि की घोषणा की।
गोवा के अर्पोरा गांव स्थित एक नाइट क्लब में देर रात बड़ा हादसा हो गया, जहां मौज-मस्ती कर रहे पर्यटकों और क्लब स्टाफ पर मौत अचानक टूट पड़ी। क्लब के किचन एरिया में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी भीषण आग में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें 3 पर्यटक और 22 कर्मचारी शामिल हैं।
बेसमेंट में फंसने से गई 22 कर्मचारियों की जान
प्राथमिक जांच में पता चला कि विस्फोट के बाद फैले धुएं और आग से बचने के लिए कई कर्मचारी बेसमेंट में ही दुबक गए, जिससे उनका दम घुट गया। दमघुटने से 22 स्टाफ कर्मियों की मौत हुई।
वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
घटना पर गोवा सरकार का बड़ा ऐलान
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को
- ₹2 लाख मुआवजा,
जबकि घायलों के इलाज के लिए - ₹50,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे को दुखद बताते हुए X (Twitter) पर शोक संदेश साझा किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
“गोवा की रात में फैली आग ने कई घरों के दीपक बुझा दिए — इस हादसे की पीड़ा लंबे समय तक याद रहेगी।”
