NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

मवाना के स्कूल में छात्रा से मारपीट: अकेले बाथरूम में बुलाने पर मना किया तो..

शिक्षक की डंडों से पिटाई

शिक्षक की डंडों से पिटाई

मेरठ के मवाना के मोहल्ला प्रीत नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय-3 में एक शिक्षक द्वारा छात्रा पर हमला करने का मामला सामने आया है। शिक्षक जमाल कामिल ने दोपहर के भोजन से पहले छात्रा को अकेले बाथरूम में बुलाया। मना करने पर उसने उसे डंडे और लात-घूंसों से पीटा। हमले में उसका दाहिना हाथ टूट गया।

अनुसूचित जाति की यह छात्रा अपने मामा के घर रहती है। साथी छात्रों ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। सूचना मिलने पर छात्रा के मामा और अन्य परिजन स्कूल पहुँचे। हंगामे के दौरान आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया।

खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेंद्र सिंह ने पुष्टि की है कि छात्रा के शरीर पर चोटें हैं। उन्होंने घटना की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शिक्षक जमाल ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है। जांच में पता चला है कि जमाल पर पहले भी एक अन्य छात्र के साथ मारपीट का आरोप लग चुका है। पुलिस ने उस मामले में भी उसे जेल भेजा था।

Web Title: Mawana ke school mein chhatra se maarpeet: Akela bathroom bulane par mana kiya toh teacher ne pitai kar di