हापुड़। गाजियाबाद में हुई एक सनसनीखेज हत्या के मामले ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। हापुड़ के इंद्रलोक कॉलोनी की रहने वाली मकान मालकिन की निर्मम हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में सामने आया है कि पहले गला दबाकर हत्या की गई, इसके बाद सिर पर कुकर से कई वार किए गए।
हत्या के बाद आरोपियों ने मृतका के शव को सूटकेस में बंद कर दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के बाद किरायेदार शव के ऊपर बैठकर नारियल पानी पीते रहे, जिससे मामले की बर्बरता और भी बढ़ जाती है।
घटना की सूचना मिलने के बाद जब शव को हापुड़ लाया गया, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। कॉलोनी में मातम पसरा हुआ है और लोग इस घटना से स्तब्ध हैं।
पुलिस के अनुसार मृतका गाजियाबाद में मकान बनाकर किराये पर रहती थीं। हत्या के पीछे लूट, रंजिश या अन्य कारणों की जांच की जा रही है। मामले में किरायेदारों से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे खुलासे का दावा किया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
