गाजियाबाद: डासना जेल से फरारी की साजिश में बिजेंद्र सिंह हुड्डा के दो रिश्तेदार गिरफ्तार
गाजियाबाद की डासना जेल से मोनाड यूनिवर्सिटी और मवाना के एसवीएस कॉलेज के चेयरमैन बिजेंद्र सिंह हुड्डा को फरार कराने की साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बिजेंद्र के रिश्तेदार मुकुल और वंश सैनी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बिजेंद्र से रिमांड पर हुई पूछताछ के बाद की गई।
मामले में अब तक दो सिपाहियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस जांच में सामने आया कि जिस दिन सिपाही बिजेंद्र को जेल से लेने पहुंचे थे, उसी दिन मुकुल और वंश जेल के बाहर उसका इंतजार कर रहे थे। इस दौरान जेल में सिपाहियों के साथ एक दरोगा भी गया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
अब गाजियाबाद पुलिस आरोपी सिपाहियों का पॉलीग्राफी टेस्ट करवाकर पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है।
