प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल को हिंदुस्तान न्यूज़पेपर एवं पारस बिल्डटेक द्वारा आयोजित समारोह में ‘प्राइड ऑफ़ मेरठ 2025’ सम्मान से नवाजा गया। शूटिंग के कारण उनकी ओर से पति अमरीश अग्रवाल ने सम्मान ग्रहण किया।
मेरठ। हिंदुस्तान न्यूज़पेपर एवं पारस बिल्डटेक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल को उनके उत्कृष्ट कार्य और मेरठ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए “प्राइड ऑफ़ मेरठ 2025” सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मेरठ के लिए गौरव का विषय बना।
कार्यक्रम में गरिमा अग्रवाल फिल्म शूटिंग के सिलसिले में बेंगलुरु में व्यस्त होने के कारण उपस्थित नहीं हो सकीं। उनकी अनुपस्थिति में यह सम्मान उनके पति अमरीश अग्रवाल ने ग्रहण किया। सम्मान प्राप्त करने के बाद अमरीश अग्रवाल ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार गरिमा अग्रवाल के संघर्ष, मेहनत और समर्पण का प्रतीक है।
सम्मान समारोह के दौरान यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मेरठ विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन श्री संजय कुमार मीणा एवं पारस बिल्डटेक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री प्रीतम मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया। दोनों अतिथियों ने गरिमा अग्रवाल के फिल्म जगत में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने मेरठ का नाम देशभर में गौरवान्वित किया है।
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य अतिथियों ने अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके कार्यों को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। आयोजन में शहर की सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक हस्तियों की भी उपस्थिति रही।
