गन्ने के ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालों से लगा लंबा जाम: राहगीरों को भारी परेशानी, परिवहन विभाग बना मौन दर्शक

रामराज। क्षेत्र में गन्ने के ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालों का संचालन लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-119 (मेरठ-बिजनौर मार्ग) पर ओवरलोड ट्रालों के चलते कैलाशपुरी से थाने तक लंबा जाम लग गया। इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आमजन और राहगीरों को घंटों तक भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

गन्ने से लदे ये ओवरलोड ट्राले न केवल ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं, बल्कि हादसों का खतरा भी बढ़ा रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि ट्रालों में गन्ना अनियंत्रित और ओवरलोड तरीके से भरा जा रहा है, जिससे सड़क पर किसी भी वक्त दुर्घटना हो सकती है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह समस्या बहसूमा क्षेत्र में आम हो गई है। आए दिन ओवरलोड ट्रॉले बिना किसी रोक-टोक के दौड़ते हैं, लेकिन परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन मौन बने हुए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई करे ताकि सड़क सुरक्षा बनी रहे और जाम की समस्या से लोगों को राहत मिल सके।