टेक डेस्क। एलॉन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) ने एक महत्वपूर्ण और बेहद चर्चा में रहने वाला फीचर लॉन्च किया है। यह नया फीचर किसी भी अकाउंट के बारे में पहले से कहीं ज्यादा पारदर्शी जानकारी उपलब्ध कराएगा। इसके तहत अब यूजर यह देख पाएंगे कि किसी अकाउंट का यूजरनेम कितनी बार बदला गया है और वह किस देश से ऑपरेट होता है।
कंपनी का कहना है कि इस पारदर्शिता फीचर से प्लेटफॉर्म पर गलत जानकारी फैलाने वाले या फर्जी लोकेशन बताकर किसी दूसरे देश में बैठकर प्रोपेगेंडा चलाने वाले अकाउंट्स की पहचान करना आसान होगा। इससे यूजर्स को किसी भी विषय पर बात कर रहे अकाउंट की विश्वसनीयता को समझने में मदद मिलेगी।
🟦 कैसे करेगा काम नया फीचर?
X अब किसी भी अकाउंट के प्रोफाइल सेक्शन में दिखाएगा कि उसका यूजरनेम अब तक कितनी बार बदला गया है। इसके साथ ही उस अकाउंट की अप्रॉक्सिमेट लोकेशन भी दिखाई जाएगी—यानी वह अकाउंट किस देश से चलाया जा रहा है।
यह सुविधा खास तौर पर उन परिस्थितियों में काफी उपयोगी होगी, जहां सोशल मीडिया पर किसी बड़े मुद्दे, जैसे—चुनाव, राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति या समाजिक तनाव—पर चर्चा हो रही हो।
🟦 फायदा किसे होगा?
इस फीचर का सबसे बड़ा लाभ उन यूजर्स को होगा जो यह जानना चाहते हैं कि किसी पोस्ट या बहस के पीछे असल में कौन लोग हैं। उदाहरण के लिए—
- भारत से जुड़े किसी राष्ट्रीय मुद्दे पर बात कर रहा अकाउंट क्या वास्तव में भारत का है?
- या फिर किसी दूसरे देश, जैसे पाकिस्तान में बैठा कोई व्यक्ति भारत के मुद्दों पर गलत सूचना फैलाने की कोशिश कर रहा है?
अब यह जानकारी यूजर खुद आसानी से चेक कर सकेंगे।
🟦 फेक अकाउंट्स पर बड़ी कार्रवाई का संकेत
टेक विशेषज्ञों का मानना है कि एलॉन मस्क यह फीचर ऐसे समय में लेकर आए हैं जब दुनिया भर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेक अकाउंट्स के ज़रिए दुष्प्रचार, राजनीतिक हस्तक्षेप और गलत जानकारी फैलाने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।
यह पारदर्शिता टूल उन सभी गतिविधियों की पहचान करने में बड़ी भूमिका निभा सकता है।
