कंकरखेड़ा के शिवलोक पुरी में बाईक बोट घोटाले के आरोपी बिजेंदर हुड्डा के बंद पड़े मकान पर ई डी का छापा।
मेरठ: कंकरखेड़ा क्षेत्र की शिवलोक पुरी कॉलोनी में आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बाईक बोट घोटाले के आरोपी बिजेंद्र हुड्डा के बंद पड़े मकान पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि टीम सुबह करीब 7 बजे स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मकान की तलाशी ली।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई बाईक बोट घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई है। टीम ने मकान के अंदर मौजूद दस्तावेज़ों और संपत्ति से जुड़ी फाइलों की जांच की। हालांकि मकान लंबे समय से बंद पड़ा था और पड़ोसियों के अनुसार बिजेंद्र हुड्डा पिछले कई महीनों से यहां नहीं रह रहे थे।
छापेमारी के दौरान क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और स्थानीय लोगों को आसपास नहीं आने दिया गया। ईडी अधिकारियों ने कार्रवाई के संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
गौरतलब है कि बाईक बोट घोटाले में करोड़ों रुपये निवेशकों से ठगे गए थे और इस मामले में कई बड़े नामों पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी है।
– रिपोर्ट: News Highway | भारत की आवाज़, हर कोने से
