खरखौदा के डॉ. सागर त्यागी को एम्स नई दिल्ली से मिली पीएचडी की उपाधि, क्षेत्र में खुशी की लहर
मेरठ | खरखौदा निवासी डॉ. सागर त्यागी, सुपुत्र अरविंद त्यागी (पूर्व सभासद, खरखौदा), ने क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। यह उपाधि उन्हें एम्स के 50वें दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई, जो मानेकशॉ ऑडिटोरियम, धौला कुआँ, नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
डॉ. सागर त्यागी ने न्यूरोसाइंस (तंत्रिका विज्ञान) के क्षेत्र में प्रोफेसर डॉ. सुदीप सेन के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूरा किया। इससे पूर्व उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की से बायोटेक्नोलॉजी में परास्नातक (Masters) की उपाधि प्राप्त की थी।
सागर त्यागी अपने छात्र जीवन से ही अत्यंत मेधावी रहे हैं और उन्होंने अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय छात्रवृत्तियाँ अर्जित की हैं।
दीक्षांत समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, रासायनिक एवं उर्वरक मंत्री, एम्स के अध्यक्ष, निदेशक प्रो. एम. श्रीनिवासन, तथा नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पॉल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
डॉ. सागर त्यागी की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर पूरे परिवार एवं क्षेत्रवासियों में हर्ष और गर्व का माहौल है। परिवार का कहना है कि —
“यह क्षण हमारे लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है। सागर की मेहनत, लगन और समर्पण ने पूरे क्षेत्र का नाम ऊँचा किया है।”
