मेरठ के बहसूमा स्थित डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र स्पर्श माहेश्वरी का एमबीबीएस में चयन हुआ है। स्पर्श ने नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर छात्र और उनके पिता को किया गया सम्मानित।
बहसूमा (मेरठ)। डी.पी.एम. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, बहसूमा के मेधावी छात्र स्पर्श माहेश्वरी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर एम.बी.बी.एस. में चयन पाकर नगर और विद्यालय का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे बहसूमा क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
स्पर्श माहेश्वरी ने डी.पी.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बहसूमा से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की और आगे आकाश इंस्टीट्यूट, मेरठ से कोचिंग प्राप्त कर NEET परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके एम.बी.बी.एस. में चयन की खबर मिलते ही विद्यालय परिवार, क्षेत्रवासियों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्पर्श माहेश्वरी और उनके पिता का विद्यालय परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ व मिठाई देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का माहौल उत्साह और गर्व से परिपूर्ण रहा।
विद्यालय के सचिव जगदीश त्यागी ने इस अवसर पर कहा—
“स्पर्श माहेश्वरी की सफलता हमारे विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, विद्यार्थियों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने विद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे बहसूमा और मेरठ क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।”
प्रधानाचार्य ज़िया ज़ैदी ने भी स्पर्श और उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा—
“स्पर्श की सफलता उसकी मेहनत, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का नतीजा है। उसने यह साबित किया है कि समर्पण से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।”
स्पर्श के शिक्षकों ने भी उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि वह विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि वह आगे भी अपने माता-पिता, नगर और समाज का नाम इसी तरह रोशन करते रहेंगे।

– न्यूज़ हाइवे, बहसूमा 📰
