DPM पब्लिक स्कूल में शोभित यूनिवर्सिटी का मेगा करियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित

बहसूमा। DPM पब्लिक स्कूल में शनिवार को शोभित यूनिवर्सिटी की टीम द्वारा मेगा करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के तीन विभागों से आए विशेषज्ञों ने छात्रों को करियर की दिशा में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

विद्यालय के सभागार में शुरू हुए कार्यक्रम में छात्रों और अभिभावकों की बड़ी संख्या मौजूद रही। सेमिनार को डिजिटल प्रोजेक्टर और इंटरएक्टिव स्लाइड्स के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिससे विद्यार्थियों को विषयों को समझने में काफी आसानी रही।

शोभित यूनिवर्सिटी से डॉ. नवनीश त्यागी ने बिजनेस स्टडीज से जुड़ी संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्टार्टअप, मैनेजमेंट, मार्केटिंग और कॉर्पोरेट सेक्टर में उपलब्ध अवसरों के बारे में बताया। बदलते समय के अनुसार स्किल डेवलपमेंट को आवश्यक बताया।

लॉ विभाग से आई डॉ. इकरा रशीद ने न्यायपालिका, कॉर्पोरेट लॉ और ज्यूडिशियल सेवाओं की तैयारी को लेकर छात्रों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि विधि क्षेत्र में करियर की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं और छात्र इस दिशा में मजबूत भविष्य बना सकते हैं।

बायोटेक्नोलॉजी विभाग के डॉ. प्रियांक भारती ने बायोटेक, मेडिकल साइंस, रिसर्च और जेनेटिक्स में करियर की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में बायोटेक सेक्टर सबसे तेजी से विकसित होने वाले क्षेत्रों में से एक है।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के सचिव जगदीश त्यागी ने कहा कि विद्यालय हमेशा छात्रों को आधुनिक और करियर–उन्मुख शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक होते हैं और उन्हें सही दिशा प्रदान करते हैं।

प्रधानाचार्य जिया जैदी ने बताया कि करियर चयन को लेकर छात्रों में भ्रम की स्थिति रहती है, ऐसे में विशेषज्ञों का मार्गदर्शन बेहद सहायक होता है। उन्होंने शोभित यूनिवर्सिटी की टीम का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में 3D करियर प्रस्तुति, लाइव प्रश्नोत्तर सत्र और विषयानुसार स्लाइड एनिमेशन भी प्रस्तुत किए गए, जो छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाएं दूर कीं।

अंत में विद्यालय प्रबंधन ने शोभित यूनिवर्सिटी की टीम का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद छात्र और अभिभावक संतुष्ट दिखे।