बहसूमा। बाल दिवस के अवसर पर DPM Public School, Behsuma में बुधवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन ने कक्षा नर्सरी से कक्षा 1 तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया, जिसमें बच्चों को हस्तिनापुर स्थित प्रसिद्ध जंबूद्वीप परिसर की सैर कराई गई।
विद्यालय का यह भ्रमण बच्चों को भारतीय संस्कृति, पौराणिक इतिहास और प्राकृतिक धरोहरों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। बच्चों ने जंबूद्वीप में मौजूद विभिन्न शैक्षिक मॉडलों, सांस्कृतिक प्रदर्शनों और मनमोहक वातावरण को नज़दीक से देखा। इस दौरान बच्चों ने न केवल मनोरंजन का आनंद लिया, बल्कि कई नई जानकारियाँ भी प्राप्त कीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के माननीय सचिव जगदीश त्यागी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बाल दिवस का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि “बच्चे देश का भविष्य हैं, और उनका सर्वांगीण विकास विद्यालय एवं अभिभावकों की संयुक्त जिम्मेदारी है।” उन्होंने सभी छात्रों को अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने तथा शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जिया जैदी ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बाल दिवस हमें बच्चों की खुशियों और उनके अधिकारों की याद दिलाता है। उन्होंने शैक्षिक भ्रमण को सफल बनाने में सहयोग देने वाले अभिभावकों और सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्टाफ ने बच्चों की सुरक्षा, अनुशासन और गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भ्रमण का आनंद लिया।
