“जहाँ खेलों से चरित्र बनता है, वहीं से सशक्त भविष्य की शुरुआत होती है।”
बहसूमा। डीपीएम पब्लिक स्कूल, बहसूमा में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस समारोह का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, अनुशासन और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के माननीय सचिव जगदीश त्यागी जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य जिया जैदी, समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं। पूरे परिसर में उत्साह और खेल भावना का वातावरण देखने को मिला।
माननीय सचिव जगदीश त्यागी जी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला हैं। खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, सहयोग और सकारात्मक सोच का विकास होता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। साथ ही उन्होंने डीपीएम पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी निरंतर प्रगति कर रहा है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य जिया जैदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीत और हार खेल का हिस्सा हैं, लेकिन ईमानदारी, अनुशासन और टीम भावना ही खेलों की वास्तविक आत्मा है।
दोनों दिनों में कबड्डी, खो-खो, दौड़, लेमन स्पून रेस सहित कई रोमांचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया। प्रतियोगिताओं का स्तर अत्यंत उच्च रहा और दर्शकों ने तालियों के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। खेल दिवस के दौरान विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए फल एवं जलपान की उत्तम व्यवस्था भी की गई।
विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारियों के समन्वय और अथक परिश्रम से यह दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस एक यादगार, प्रेरणादायक और अनुकरणीय आयोजन सिद्ध हुआ।
