“खेल से खिलेंगे सपने — मालीखेड़ा में टेनिस कोर्ट से बढ़ेगा खिलाड़ियों का भविष्य।”

मालीखेड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9-लेयर टेनिस कोर्ट का भूमि पूजन, DM श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने रखी नींव

अमरोहा। क्षेत्र में खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अमरोहा जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने मालीखेड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडल के प्रथम 9-लेयर टेनिस कोर्ट का भूमि पूजन कर नींव रखी। पूजा-अर्चना मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से की गई, जिसमें अधिकारियों, कोचों और स्थानीय खिलाड़ियों ने भी सहभागिता की।

जिलाधिकारी ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस यह नया 9-लेयर टेनिस कोर्ट न केवल खिलाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देगा, बल्कि जिले में टेनिस खेल को नई पहचान भी प्रदान करेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस तरह की संरचनाएँ युवाओं को खेल की ओर प्रेरित करेंगी और प्रतिभाओं को निखरने का मंच प्रदान करेंगी।

इस दौरान खेल विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। भूमि पूजन के साथ ही स्टेडियम में नए खेल विकास कार्यों का रास्ता भी साफ हो गया है, जिससे क्षेत्र का खेल बुनियादी ढांचा और मजबूत होगा।