बुलंदशहर। मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी शुक्रवार को अचानक निरीक्षण के लिए खुर्जा कोतवाली पहुंचे। उनके स्वागत में थानेदार ने कोतवाली परिसर को फूल-मालाओं और टैंट से सजा दिया था। लेकिन जब डीआईजी ने यह नजारा देखा तो वह भड़क उठे।
डीआईजी नैथानी ने तुरंत आदेश देकर पूरा टैंट उतरवाया और कहा कि थाना कोई शादी समारोह का पंडाल नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था का केंद्र है। इसके बाद उन्होंने थाने का बारीकी से निरीक्षण किया और रिकॉर्ड, मालखाना, लॉकअप सहित सभी शाखाओं की जांच की।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने साफ-सफाई, अनुशासन और जनता से व्यवहार पर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को दिखावे के बजाय जनता की सेवा और व्यवस्था सुधार पर ध्यान देना चाहिए।
डीआईजी के निर्देश के बाद पुलिसकर्मी खुद टैंट और सजावट हटाते नजर आए। इस दौरान मौके पर अफसरों में हलचल मच गई।
