अर्जुन देशवाल, न्यूज़ हाईवे, संवाददाता बहसूमा (मेरठ)।
बहसूमा क्षेत्र में स्थित धर्मपुरा गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा मेले में सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। गंगा की रेती पर तंबुओं की कतारें, दीपदान की तैयारी और हर-हर गंगे के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया है।
बहसूमा | रामराज क्षेत्र के धर्मपुरा गंगा घाट पर चल रहा गंगा मेला इन दिनों आस्था और भक्ति का केंद्र बना हुआ है। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर दूर-दूर से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जन किया।
गंगा की रेती पर चारों ओर तंबुओं की कतारें, दीपों की लौ और भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनि माहौल को भक्तिमय बना रही है। श्रद्धालु गंगा स्नान के साथ-साथ मेले में लगे झूलों, मिकी माउस शो और जादू कार्यक्रमों का आनंद भी ले रहे हैं। वहीं चाट-पकौड़ी और देसी व्यंजनों की खुशबू मेले के उल्लास को और बढ़ा रही है।
कस्बे और गांवों से आए श्रद्धालु अपने-अपने डेरे डालकर वर्षों बाद मिले मित्रों और रिश्तेदारों से मिल रहे हैं। इस बार मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं , पुलिस प्रशासन गंगा घाट और मनोरंजन क्षेत्र दोनों जगहों पर सक्रिय है।
मुख्य स्नान 5 नवंबर की सुबह को होगा, जबकि 4 नवंबर की शाम को दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जैसे-जैसे पूर्णिमा का दिन नज़दीक आ रहा है, हर-हर गंगे, जय गंगे माता के जयकारों से धर्मपुरा गंगा घाट गूंज उठा है।

