धर्मेंद्र की हालत स्थिर: मौत की अफवाहों पर हेमा मालिनी ने तोड़ी चुप्पी, परिवार ने दी हेल्थ अपडेट

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही मौत की खबरें पूरी तरह गलत हैं। उनकी पत्नी और सांसद हेमा मालिनी ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा है कि धर्मेंद्र की हालत अब स्थिर है और वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं।

धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उन्हें सांस लेने में परेशानी और कमजोरी की शिकायत के चलते एडमिट कराया गया था। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत नियंत्रण में है और धीरे-धीरे सुधार हो रहा है

इस बीच उनकी बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर पिता की सेहत को लेकर अपडेट देते हुए कहा —

“पापा बेहतर हैं, आप सभी से निवेदन है कि झूठी खबरों पर ध्यान न दें और उनकी जल्द स्वस्थता के लिए दुआ करें।”

फिल्म इंडस्ट्री से भी धर्मेंद्र की सलामती की दुआएं आ रही हैं। अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने लिखा,

“हम धर्मेंद्र जी की जल्दी रिकवरी के लिए प्रार्थना करते हैं। ईश्वर उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण स्वस्थ करें।”

फिलहाल, धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल समेत पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद है। डॉक्टरों ने बताया कि कुछ दिनों में उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा सकता है, अगर स्वास्थ्य में इसी तरह सुधार जारी रहा।