NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

मेरठ में धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की जयंती मनाई गई, आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार का लिया संकल्प

Meerut News: मेरठ में धनतेरस और भगवान धन्वंतरि जयंती के अवसर पर आयुर्वेद के जनक को नमन करते हुए दवाघर के कुशल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी और समर्पित स्टाफ ने भगवान धन्वंतरि का पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर मेरठ व आसपास के प्रसिद्ध वैद्य, आयुर्वेदिक औषधियों की शुद्धता के मानक बनाए रखने वाली कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में आयुष्मान योग संस्थान के संस्थापक वैद्यराज आचार्य यशवर्धन योगी ने कहा कि आयुर्वेद भारतीय संस्कृति की आत्मा है और इसे जन-जन तक पहुँचाना हम सबका कर्तव्य है। पूजन के बाद सभी ने आयुर्वेद रूपी वटवृक्ष को और अधिक पल्लवित-पुष्पित करने का संकल्प लिया।